Breaking News

पांच लाख लेकर भूमि का इकरारनामा लिख दिया, रजिस्ट्री किसी अन्य को करवा दी

श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 2 एलएलजी पटवार हल्का मम्मड़ में स्थित कृषि भूमि बेचने का इकरारनामा करके पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। भूमि के मालिक ने जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम करवा डाली।
पुलिस के अनुसार चक 2 एसपीएम मम्मडख़ेड़ा निवासी मेघराज मेघवाल की रिपोर्ट पर चक 2 एलएलजी चक केरा सादुलशहर निवासी सुरजीत कुमार, लालगढ़ जाटान निवासी गुरदेव ङ्क्षसह व संदीप बाजीगर, राकेश जाट निवायी चक केरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मेघराज ने पुलिस को बताया कि सुरजीत कुमार ने मेरे से सम्पर्क करके बताया कि वह अपनी जमीन बेचना चाहता है।

No comments