Breaking News

पीहर-ससुराल के फेर में अटकी जोधपुर के 2 भाजपा-जिलाध्यक्षों की घोषणा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर मदन राठौड़ और 40 जिलाध्यक्ष के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में 44 में से 4 जिलाध्यक्ष की सीटों पर अब तक पार्टी नाम तय नहीं कर सकी है। इनमें जोधपुर देहात (उत्तर), झुंझुनूं, दौसा और धौलपुर हैं। यहां जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हो पाने के पीछे कारण बड़े नेताओं में सहमति नहीं बन पाना है। चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया के गृह क्षेत्र से संबंधित जोधपुर देहात (उत्तर) में सबसे ज्यादा समीकरण उलझे हुए हैं। यहां जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए कैबिनेट मंत्री पहुंचे भी, लेकिन ऐनवक्त पर घोषणा टाल दी गई।

No comments