थार-महोत्सव 11 से, 23 में से 20 प्रोग्राम आदर्श स्टेडियम
बाड़मेर में इस बार 11 व 12 मार्च को दो दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग संयुक्त तत्वावधान में करवा रहा है। पर्यटन विभाग इसके लिए बजट देगा और कम पड़ा तो भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होता था, जिसमें जिले के ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। लेकिन इस बार सिर्फ बजट खपाने और सिर्फ वाह वाही लूटने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है और वह भी जिला मुख्यालय पर ही। इस दो दिन में 23 कार्यक्रम होंगे। इनमें से 20 कार्यक्रम सिर्फ आदर्श स्टेडियम में और तीन कार्यक्रम गांधी चौक, हाई स्कूल व जैसलमेर रोड पर होंगे।
No comments