सीकर,रींगस रेलवे स्टेशन पर खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट
सीकर। रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। अब सफर के साथ-साथ वह स्टेशन पर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। रेलवे ने सीकर,रींगस स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत करने का निर्णय किया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब जल्द ही यह रेस्टोरेंट शुरू होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर, श्रीकृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ ही लंबे समय से स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की मांग थी। इसे देखते हुए कोच,फर्म और जगह चिन्हित कर ली गई है। यह सेवा जयपुर मंडल में पहली बार और फूड ट्रक चौपाटी की सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार शुरू की जाएगी। दोनों सुविधा यात्रियों और आम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
No comments