बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए लाया फ्री हाई क्वालिटी सुविधा
भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में फाइबर आधारित टेलीविजन आइएफटीवी (इंटर एक्टिव फाइबर टीवी) सेवा की शुरुआत की है। उक्त आइएफटीवी सर्विस, बीएसएनएल के फाइबर ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर शुरू की गई है।
इस सेवा का उपयोग बीएसएनएल के सभी फाइबर उपभोक्ता कर सकेंगे। दूर संचार जिला प्रबंधक नरेशकुमार नवल ने बताया कि इस सेवा के जरिए उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध है।
इस सेवा का उपयोग बीएसएनएल के सभी फाइबर उपभोक्ता कर सकेंगे। दूर संचार जिला प्रबंधक नरेशकुमार नवल ने बताया कि इस सेवा के जरिए उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध है।
No comments