Breaking News

चेटीचंड महोत्सव की तैयारियां: सांगानेर में 28 मार्च को विशाल संदेश यात्रा

जयपुर के सांगानेर में चेटीचंड महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर और सिंधु समाज वेलकम ग्रुप द्वारा 28 मार्च 2025 को दसवीं विशाल संदेश यात्रा आयोजित की जाएगी। अमरापुर दरबार में आयोजित एक कार्यक्रम में सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया।
संत मोनूराम और प्रेम प्रकाश मंडली ने भी इस अवसर पर भाग लिया और उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सिन्धी पंचायत सांगानेर के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे जैसे पीयूष बच्चानी, छागामल, नैनुमल तेजवानी, ठाकुर दास गंनवानी। महासचिव राजेश नाजवानी, ताराचंद पारवानी, रवि तीर्थांनी और भगत खेमचंदानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वामी भगत प्रकाश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments