Breaking News

फॉरच्यूनर गाड़ी का नम्बर 'श्यामÓ

श्रीगंगानगर शहर में घूमने वाले सफेद रंग की फॉच्यूनर गाड़ी का नम्बर श्याम है। यह हम नहीं कह रहे हैं। गाड़ी की नम्बर प्लेट पर नजर दौडऩे पर नम्बर की जगह श्याम दिखाई देता है। हकीकत में परिवहन विभाग ने इस गाड़ी का नम्बर 2414 जारी किया है, लेकिन  गाड़ी के मालिक ने 2414 को इस तरह फैंसी तरीके से लिखवाया है, जिससे नम्बर ही श्याम दिखाई देता है। यह गाड़ी श्रीगंगानगर में रजिस्टर्ड है। एमवी एक्ट के तहत किसी भी वाहन की नम्बर प्लेट पर फैंसी नम्बर नहीं लिखे जा सकते। ऐसा करने पर चालान करने का प्रावधान है।

No comments