Breaking News

मौसम में आया बदलाव, सर्दी हुई कम

श्रीगंगानगर में मौसम में बुधवार सुबह बदलाव नजर आया। पिछले कुछ दिन से सुबह के समय ठंडक का एहसास था लेकिन बुधवारको ऐसा नहीं रहा। बुधवार को सुबह से खिली धूप ने मौसम में बदलाव ला दिया। इससे पहले मंगलवार की शाम बेहद सर्द थी। इस दौरान ठंडी हवा चली, जिसका असर बुधवार अल सुबह तक था। बुधवार को धूप खिलने के साथ मौसम में बदलाव नजर आया।
मौसम में आए इस बदलाव से उन ठेला चलाने वालों ने राहत की सांस ली जिन्हें अल सुबह सब्जी या अन्य सामान खरीदने के लिए घरों से निकलना पड़ता था। पिछले कई दिन से ये लोग परेशान थे। धूप खिलने के साथ ही शहर की सब्जी मंडी में फुटकर ग्राहकों की संख्या बढ़ी वहीं सुबह कोचिंग के लिए निकलने वाले और हर दिन नौकरी के लिए शहर से बाहर जाने वालों ने भी राहत की सांस ली।

No comments