Breaking News

मांगथला ग्राम पंचायत की दीवार पर दिखा लेपर्ड, क्षेत्र में दहशत

उदयपुर के मावली उपखंड क्षेत्र की मांगथला ग्राम पंचायत में बीती रात लेपर्ड दिखने से दहशत का माहौल बन गया। लेपर्ड ग्राम पंचायत कार्यालय की दीवार पर नजर आया, जिसे एक स्थानीय ग्रामीण ने वीडियो में कैद कर लिया। शोर-शराबा करने पर लेपर्ड वहां से भाग गया। सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित ने कहा कि इलाके में जंगल नजदीक होने से लेपर्ड का मूवमेंट रहता है। हाल ही में एक मवेशी का शिकार करते हुए लेपर्ड सीमेंट पाइप में फंस गया था, जिसे बाहर निकाल कर उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया। दो दिन बाद फिर से लेपर्ड के दिखने पर ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है, लेकिन लेपर्ड उसमें नहीं फंसा है।

No comments