Breaking News

झामरकोटड़ा माइंस में 39 गाडिय़ां जब्त: बिना टैक्स और अन्य राज्यों की गाडिय़ां शामिल

वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में टैक्स संग्रह अभियान के तहत, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस ने उदयपुर के झामरकोटड़ा माइंस में कार्रवाई की और 39 गाडिय़ां जब्त की, जिनका टैक्स बकाया था। इनमें से 10 गाडिय़ां राजस्थान के बाहर की थीं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा के अनुसार, एडिशनल आरटीओ नानजी राम गुलसर और डीटीओ नितिन बोहरा ने बिना कर जमा किए 29 राज्य की और 10 अन्य राज्यों की गाडिय़ों की पहचान की।
सोमवार को अधिकारियों ने कर दस्तावेजों की जांच की, जो अपूर्ण पाई गई। इसके अलावा, पूरे उदयपुर क्षेत्र में 522 वाहनों के चालान बनाकर 15 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया और 327 गाडिय़ां जब्त की गईं। आरटीओ ने कर चोरी रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

No comments