Breaking News

जयपुर में कचरे से हर माह बन रही 84 लाख यूनिट बिजली

जयपुर में हर माह 84 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। कचरे से यह बिजली बनाई जा रही है, जिसे जयपुर डिस्कॉम को बेचा जा रहा है। प्रति घंटा 10 हजार यूनिट बिजली जयपुर डिस्कॉम ले रहा है, यानी रोजाना जयपुर डिस्कॉम को 2 लाख 40 हजार यूनिट बिजली बेची जा रही है। नगर निगम ने लांगडियावास में 20 फरवरी को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू किया, तब से प्रति घंटा बिजली जयपुर डिस्कॉम को दी जा रही है।

No comments