जयपुर में कचरे से हर माह बन रही 84 लाख यूनिट बिजली
जयपुर में हर माह 84 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। कचरे से यह बिजली बनाई जा रही है, जिसे जयपुर डिस्कॉम को बेचा जा रहा है। प्रति घंटा 10 हजार यूनिट बिजली जयपुर डिस्कॉम ले रहा है, यानी रोजाना जयपुर डिस्कॉम को 2 लाख 40 हजार यूनिट बिजली बेची जा रही है। नगर निगम ने लांगडियावास में 20 फरवरी को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू किया, तब से प्रति घंटा बिजली जयपुर डिस्कॉम को दी जा रही है।
No comments