Breaking News

नल कनेक्शन लेना हुआ आसान, सिर्फ 8100 रुपए

राजस्थान सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नल कनेक्शन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 से नागरिक सेवाओं में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए सरलीकृत जल कनेक्शन प्रक्रिया लांच की है। जिसमें नया नल कनेक्शन लेने के लिए अब जल उपभोक्ता को सिर्फ 8100 रुपए के साथ फाइल विभाग में जमा करवानी होगी। विभाग इस राशि के जमा होने पर उपभोक्ता के घर तक नल कनेक्शन की सारी कार्यवाही पूरी करेगा। प्रदेश के सभी जलदाय विभाग कार्यालय में इसको तत्परता से लागू करने के आदेश जारी किए जा चुके है। जानकारी के अनुसार जल आपूर्ति नियम में बदलाव करते हुए किराएदार व मकान मालिक को इसमें परिभाषित किया है, जो जल का उपयोग करते है वह दोनों भी नल कनेक्शन ले सकेंगे।

No comments