Breaking News

चारा घोटाले में 28 साल बाद रिकवरी, राज्य सरकार ने 950 करोड़ की वसूली का किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा घोटाले में दोषियों से 950 करोड़ रुपये की वसूली कर इसे सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू यादव हों या कोई और, सभी दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा यह सरकार नहीं, बल्कि न्यायालय का आदेश है। सुप्रीम कोर्ट तक से सजा मिल चुकी है। अब संपत्ति कुर्क कर सरकारी खजाने में पैसा जमा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि घोटाले में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments