Breaking News

सूने घर से तीन लाख की नगदी, 8 तोला सोने के जेवरात व 700 ग्राम चांदी चोरी

रावतसर के निकटवर्ती गांव टोपरिया के वार्ड नम्बर 4 में स्थित एक सूने मकान से अज्ञात चोर तीन लाख रुपए की  नगदी व लाखों रुपए के सोना-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी मोहनलाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं गोगामेड़ी में अपनी बहन के घर गया हुआ था। पीछे घर में मेरे मामा व मेरी मां थे। मां व मामा खेत चले गये। वापिस लौटे, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। भीतर कमरे में रखी संदूक के ताले टूटे हुए थे। संदूक से तीन लाख रुपए की नगदी, आठ तोला सोने के जेवरात व 700 ग्राम चांदी के जेवरात गायब थे। बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

No comments