शेयर मार्केट की फर्जी ट्रेडिंग: युवक को सवा 43 लाख रुपए की चपत लगाई
श्रीगंगानगर के पदमपुर मार्ग पर स्थित अम्बिका इन्कलेव में रहने वाले एक युवक को साइबर ठगों ने सवा 43 लाख रुपए की चपत लगा दी। शेयर मार्केट की फर्जी ट्रेडिंग कम्पनी चलाने वाले ठगों ने इस युवक से पहली बार 15 हजार रुपए निवेश करवा कर 885 रुपए का मुनाफा दिखाया। इसके बाद यह युवक ठगी का शिकार होता गया। इस युवक को डेढ़ करोड़ रुपए तक का आईपीओ निकलना बताया। इस मामले को लेकर साइबर पुलिस थाना ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी डीवाईएसपी कुलदीप वालिया ने बताया कि अम्बिका इन्कलेव निवासी दीपक कालड़ा पुत्र तरसेमलाल कालड़ा ने साइबर ठगों के चंगुल में फंस कर विगत 3 मार्च से 18 मार्च तक महज 15 दिन में अपनी 43 लाख 23 हजार 516 रुपए की राशि साइबर ठगों के खातों में ट्रांसफर करवा दी।
थाना प्रभारी डीवाईएसपी कुलदीप वालिया ने बताया कि अम्बिका इन्कलेव निवासी दीपक कालड़ा पुत्र तरसेमलाल कालड़ा ने साइबर ठगों के चंगुल में फंस कर विगत 3 मार्च से 18 मार्च तक महज 15 दिन में अपनी 43 लाख 23 हजार 516 रुपए की राशि साइबर ठगों के खातों में ट्रांसफर करवा दी।
No comments