Breaking News

गोविंददेव मंदिर में कृष्णायन कॉरिडोर के लिए जयपुर में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन, सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम

कांग्रेस ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर जयपुर के गोविंददेव मंदिर में कृष्णायन कॉरिडोर के लिए स्वीकृत 100 करोड़ रुपए रद्द करने का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने अब जयपुर में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस का दावा है कि इस आंदोलन में हर धर्म के लोग शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि भाजपा सरकार ने 100 करोड़ रुपए फिल्मी सितारों के आईफा पर बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा कि यह पैसे मंदिर के विकास के लिए 7 दिन में सरकार ने नहीं दिए तो जयपुर की सड़कों पर जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

No comments