Breaking News

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये दवाएं, मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

1 अप्रैल से आपका दवा का खर्च बढऩे वाला है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने आवश्यक दवाओं की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।
दरअसल, सरकार ने दवाओं की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए कई आवश्यक दवाओं को प्राइस कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया था, जिससे मरीजों को हर साल लगभग 3,788 करोड़ रुपए की बचत होती थी। हालांकि, अब इन दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका है, जिससे मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ सकता है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग और एंटीबायोटिक्स जैसी आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।

No comments