Breaking News

ठेले पर अंडा बेचने वाले को 6 करोड़ का जीएसटी नोटिस



एक ताजा मामला एमपी के दमोह से सामने आया है। यहां जीएसटी विभाग ने एक ठेले पर अंडे बेचने वाले युवक को 6 करोड़ रुपये का नोटिस पकड़ा दिया। विभाग ने युवक को बकाया जीएसटी भरने की चेतावनी दी है। यही नहीं जिसने कभी दिल्ली की शक्ल नहीं देखी उसे वहां उसके नाम पर रजिस्टर्ड फर्म द्वारा किए गए 50 करोड़ रुपये के कारोबार का रिकॉर्ड और दस्तावेज पेश करने को कहा है।
इतना सब सुनकर युवक हक्का बक्का रह गया है। उसका कहना है कि वह कभी दिल्ली नहीं गया है। उसके नाम से वहां फर्म रजिस्टर करके करोड़ों का कारोबार चल रहा है। जिसके बारे में उसको कोई जानकारी ही नहीं है।

No comments