Breaking News

उदयपुर में 26 दुकानों पर नगर निगम ने जड़ा ताला, एक होटल को भी किया सील

राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आई. अधिकारी पूरे लवाजमे के साथ शहर के सबसे मुख्य सुजरपोल चौराहे पर पहुंचे और एक साथ 26 दुकानों पर ताला लगा दिया और फिर उस पर लाल स्याही से सील लगा दी. इसके अलावा एक होटल को भी ताला जड़ दिया. नगर निगम की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे जब दुकानें खुली ही थीं तो नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम होम गार्ड जवानों और पुलिस जाब्ते के साथ सूरजपोल चौराहे पहुंची. टीम को देख एका एक सभी दुकानदार हड़बड़ा गए.

No comments