किसान अब 29 को रेलवे ट्रैक और सड़क जाम करेंगे
गजसिंहपुर में एफ नहर से पानी चोरी के मामले में कार्रवाई और गंगनहर में पूरा पानी लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गजसिंहपुर में आंदोलित किसानों ने अब समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 29 मार्च को रेलवे ट्रैक और सड़क जाम करने का निर्णय लिया है। वहीं गजसिंहपुर तहसील कार्यालय आगे किसानों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा, जो 38 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इससे पहले किसानों ने 17 फरवरी एवं 24 मार्च को एन एच 911 भारत माला रोड गांव लोहारा पुल पर प्रदर्शन किया था। इससे हरकत में आए प्रशासन ने किसानों से वार्ता की थी, मगर सफल नहीं हुई। यहां की टेल संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया है।
No comments