खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : 150 रुपए किलो वाला शहद, राजस्थान से केरल होना था सप्लाई, शहद किया गया सीज
जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मिलावट की आशंका को देखते हुए 4540 किलो शहद को जब्त किया है। जानकारी में सामने आया है कि शहद की यह खेप राजस्थान से केरल सप्लाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही इसे सीज कर दिया गया है। रात तक इस मामले में विभागीय टीम की कार्रवाई जारी रहीं। यह शहद बाजार कीमत से बहुत कम रेट में बिक रहा था। खाद्य विभाग की टीम को इसे लेकर शक हुआ तो यह कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर ने बताया कि प्रहलादपुरा, रीको इंडस्ट्रियल एरिया सीतापुरा स्थित अरावली हनी इंडस्ट्रीज में यह कार्रवाई की गई है। मधुमक्खी पालन करने वालों से शहद को लाकर यहां पर प्रोसेस किया जाता है। उस शहद को यहां पर फ्यूरीफाई कर पैकिंग की जाती है। इसके बाद बाजार में बेचा जाता है। खाद्य विभाग की टीम जब यहां पहुंची तो देखा कि मौके पर अलग अलग तरीके से शहद की पैकिंग की गई थी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर ने बताया कि प्रहलादपुरा, रीको इंडस्ट्रियल एरिया सीतापुरा स्थित अरावली हनी इंडस्ट्रीज में यह कार्रवाई की गई है। मधुमक्खी पालन करने वालों से शहद को लाकर यहां पर प्रोसेस किया जाता है। उस शहद को यहां पर फ्यूरीफाई कर पैकिंग की जाती है। इसके बाद बाजार में बेचा जाता है। खाद्य विभाग की टीम जब यहां पहुंची तो देखा कि मौके पर अलग अलग तरीके से शहद की पैकिंग की गई थी।
No comments