Breaking News

किसानों- केंद्र सरकार की मीटिंग कल:सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में बुलाए नेता

पहले छह बैठक शाम के समय हुई
पंजाब में आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं मीटिंग का एजेंडा आ गया है। ये मीटिंग कल 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में बुलाई गई है। फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मुद्दों को लेकर किसानों की केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है।
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मीटिंग का अधिकृत पत्र भेजा गया है। कल किसानों और केंद्र के बीच 7वीं मीटिंग है। इससे पहले हुई छह मीटिंग शाम के समय ही चंडीगढ़ में हुई थी। किसानों का संघर्ष एक साल से चल रहा है। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह संघर्ष खत्म नहीं करेंगे।

No comments