डूंगरपुर में पेयजल संकट का अलर्ट,1.27 करोड़ का प्लान तैयार
डूंगरपुर शहर में भी लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। जलदाय विभाग ने 133 गांवों में 348 ढाणियों में 15 मई से पानी के संकट की संभावना जताई है। विभाग ने इन गांवों में टैंकरों से पानी सप्लाई की योजना बनाई है। जिस पर 1 करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा का बजट खर्च होगा। इसके अलावा विभाग ने कंटीजेंसी प्लान के तहत कुएं, हैंडपंप से भी पानी देने की योजना है। जलदाय विभाग के एक्सईएन मूलचंद रोत ने बताया कि गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए विभाग की ओर से पूरी योजना तैयार है।
No comments