Breaking News

पेपरलीक में 10 से ज्यादा ट्रेनी-एसआई एसओजी के रडार पर

मास्टरमाइंड की साली हुई गायब, जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी
राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक और नकल कर पास हुए ट्रेनी एसआई के खिलाफ एसओजी ने एक्शन करना शुरू कर दिया है। 10 से ज्यादा ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर हैं। इनसे एसओजी पूछताछ करने वाली है। इनमें से कुछ को एसओजी ऑफिस बुलाया जा रहा है, वहीं कुछ से टीम रिजर्व पुलिस लाइन जाकर पूछताछ करेगी। वहीं, केस के मास्टर माइंड पोरव की साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जो गायब हो गई है। वह अभी जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- एसओजी के पास अलग-अलग माध्यम से शिकायत आती हैं। उन शिकायतों में ट्रेनी एसआई की भी शिकायतें हैं। शिकायत मिलने पर एसओजी की टीम शिकायत का सत्यापन कर ट्रेनी एसआई से पूछताछ करती है।

No comments