Breaking News

जय-भीम का जिक्र करने पर मुख्य सचेतक ने आपत्ति की

राजस्थान विधानसभा में पूरक सवाल पूछने के दौरान जय भीम का जिक्र करने पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने आपत्ति की। छात्रवृतियों से जुड़े पूरक सवाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि मंत्रीजी आप यूं तो खूब जय भीम कहते रहते हो, इस पर ध्यान दीजिए।
कुछ देर बाद सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को ध्यान देना चाहिए, पूरक सवाल के दौरान जय भीम की टिप्पणी अनावश्यक है। इस पर जूली ने कहा कि जय भीम से आपको आपत्ति है तो हटा दीजिए।
वहीं शून्यकाल के बाद विधानसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजाति कल्याण से जुड़ी अनुदान मांगों को पारित करवाया जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शाम को बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं करेंगे।

No comments