Breaking News

सगाई पर स्वीटी ने लिखा था, 'दीप की स्वीटÓ,तीन साल बाद ठोका मुकदमा

हिसार की वल्र्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की जब रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा से सगाई हुई तो उन्होंने इसका वीडियो ट्वीट कर इसे 'दीप की स्वीटÓ का निकनेम दिया था। सगाई के वीडियो पर स्वीटी ने दीपक हुड्डा के लिए लिखा था कि मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल। हालांकि, अब शादी के 3 साल बाद दोनों के बीच तलाक की नौबत आ चुकी है। दहेज की मांग को लेकर स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। दीपक इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन रह चुके हैं।

No comments