रीट कैंडिडेट की लौंग नहीं खुली, नाक पर टेप चिपकाया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 एग्जाम का आज पहला दिन है। आज पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 रजिस्टर्ड हैं। पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हो गई।
रीट एग्जाम में पहली बार सेंटर्स पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी बोर्ड ने पहली बार इस्तेमाल किया। सेंटर्स में एंट्री से पहले कैंडिडेट्स की कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्सट्रा बटन भी काटे गए। वहीं, अजमेर के एक सेंटर पर महिला कैंडिडेट की नोज पिन नहीं खुली तो उस पर टेप चिपकाया गया।
रीट एग्जाम में पहली बार सेंटर्स पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी बोर्ड ने पहली बार इस्तेमाल किया। सेंटर्स में एंट्री से पहले कैंडिडेट्स की कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्सट्रा बटन भी काटे गए। वहीं, अजमेर के एक सेंटर पर महिला कैंडिडेट की नोज पिन नहीं खुली तो उस पर टेप चिपकाया गया।
No comments