रोटरी क्लब 'रजवाड़ा ने रोटेरियन शिवशंकर वशिष्ठ का किया अभिनंदन
रोटरी क्लब श्रीगंगानगर 'रजवाड़ा' की ओर से रोटेरियन कमल मेहंदीरत्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुखाडिय़ा नगर में हुए कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3090 के वर्ष 2027-28 के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर वशिष्ठ को निर्विरोध गवर्नर निर्वाचित होने पर सचिव विपिन अग्रवाल, हीरालाल बंसल, अजय जग्गा, रमनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव बिहाणी, पीडीजी अश्विनी सचदेवा, नरेश गोयल आदि पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से शॉल ओढ़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मेहंदीरत्ता ने कहा कि वशिष्ठ के निर्विरोध गवर्नर चुने जाने से समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों में उत्साह का वातावरण है।
No comments