Breaking News

पोस्त, नशीले कैप्सूल और अवैध पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर पुलिस ने जिले में अवैध रूप से पोस्ट नशीले कैप्सूल और पिस्टल रखने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुकलावा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संपतराम ने जगसीरसिंह को 1 किलो 640 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।
सूरतगढ़ सिटी थाना में एएसआई ताराचंद ने बड़ोपल रोड पर गौरव को मंगलवार शाम 315 बोर के अवैध देसी कट्टे समेत गिरफ्तार किया है। इधर, जवाहरनगर थाना अधीन साधुवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुमार ने साधुवाली निवासी राजेश को प्रतिबंध प्रेगाबलीन के 125 कैप्सूल सहित हिरासत में लिया। उसके पास कैप्सूल बिक्री के 300 रुपए भी बरामद हुए।

No comments