Breaking News

परिवार प्रयागराज गया था, पीछे घर में घुसे चोरों ने लाखों का सोना-चांदी चुराया

रायसिंहनगर कें वार्ड नम्बर 19 में बाबा रामदेव मंदिर वाली गली में स्थित एक मकान में रहने वाला परिवार प्रयागराज गया हुआ था। पीछे से घर में घुसे अज्ञात चोर घर से लाखों रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गये। पड़ौसियों ने ताले टूटे देख कर घर के मालिक को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने घर की मालकिन नख्तू देवी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार प्रयागराज से वापिस लोटी नख्तू देवी व उसके परिवार वालों ने घर संभाला, तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था।

No comments