घर से सोने की दो अगूंठी व 50 हजार की नगदी चोरी
श्रीगंगानगर में पदमपुर मार्ग पर ग्रीन वैली रिसोर्ट के सामने स्थित मेट्रो सिटी में स्थित एक मकान से सोने की दो अगूंठी व नगदी चोरी हो गई। मकान मालकिन ने घर में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री पर चोरी करने का संदेह जताया है।
पुरानी आबादी पुलिस के अनुसार मेट्रो सिटी गली नम्बर 1 निवासी दीपेन्द्र कौर पत्नी जसविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरे घर पर टाइल व फर्नीचर का काम चल रहा है। मिस्त्री लगे हुए हैं। मेरे में रखी आलमारी से सोने की दो अगूंठी व 50 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई।
पुरानी आबादी पुलिस के अनुसार मेट्रो सिटी गली नम्बर 1 निवासी दीपेन्द्र कौर पत्नी जसविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरे घर पर टाइल व फर्नीचर का काम चल रहा है। मिस्त्री लगे हुए हैं। मेरे में रखी आलमारी से सोने की दो अगूंठी व 50 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई।
No comments