Breaking News

जोधपुर में कोर्ट के पुराने फैसलों को ढूंढ सकेंगे वकील

नए कानून और बदलते जमाने के साथ अब वकालत के पेशे में भी युवा वर्ग का रुझान बढऩे लगा है। जोधपुर में इसके चलते एलएलबी करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में वकालत के पेशे में आने वाले नए वकीलों को पुराने मामलों में कोर्ट के निर्णय को ढूंढने में हो रही परेशानी को देखते हुए शहर के अक्षय चक्रवर्ती और उनकी टीम ने नई पहल की है। अक्षय की ओर से चेक बाउंस और उससे जुड़े मामलों में कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णयों, और दिशानिर्देश को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ड्राफ्टिंग कर जर्नल प्रकाशित कर रहे हैं। सरल और सहज भाषा में इसे ड्राफ्ट किया गया है।

No comments