Breaking News

4 लाख डॉलर किताब के पन्नों में छिपाकर दुबई ले गई छात्राएं, कस्टम विभाग ने पकड़ा

महाराष्ट्र के पुणे से दुबई यात्रा पर गई तीन ग्रेजुएशन की छात्राओं के पास कस्टम विभाग ने एक बड़ी रकम बरामद की है। इन छात्राओं के पास से 4 लाख डॉलर (लगभग 3.47 करोड़ रुपए) मिले। हैरानी की बात यह है कि यह बड़ी रकम 100 डॉलर के नोटों के रूप में थी और छात्राओं ने इसे नोटबुक के पन्नों के बीच छिपा रखा था। अधिकारियों का मानना है कि यह पैसा हवाला के जरिए दुबई भेजा जा रहा था।
हवाला रैकेट की संदिग्ध गतिविधि कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना से हवाला के जरिए पैसे की तस्करी के बड़े रैकेट का पता चलता है। हवाला एक अवैध तरीका है, जिसमें पैसे को बिना किसी आधिकारिक रिकॉर्ड के एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं।

No comments