सुप्रीम कोर्ट बोला: गवाही की कोई उम्र सीमा नहीं होती
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गवाह की कोई उम्र सीमा नहीं होती। अगर कोई बच्चा गवाह देने में सक्षम है तो उसकी गवाही उतनी ही मान्य होगी, जितनी किसी और गवाह की। दरअसल, कोर्ट ने 7 साल की बच्ची के गवाह के आधार पर मध्यप्रदेश के हत्यारे पति को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। बच्ची ने अपने पिता को मां की हत्या करते देखा था। जस्टिस जे.बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें आरोपी को बरी कर दिया था। साथ ही लडक़ी का बयान खारिज कर दिया था।
No comments