Breaking News

चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा,1.60 लाख चोरी:रात 9 बजे दुकान बंद करके गया था व्यापारी,सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दी सूचना

सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब 1.60 लाख रुपए चुरा लिए। सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने शटर टूटा देखा तो उन्होंने मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद लक्ष्मणगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
घटना सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में चौपड़ बाजार की है। सराफ जनरल स्टोर के व्यापारी हरीश सराफ ने बताया कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके वह अपने घर पर चले गए थे। आज सुबह पड़ोसी व्यापारियों ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।

No comments