देर रात को मोबाइल टॉवर पर चढ़े चोर: 6 लाख रुपए की आरआरयू यूनिट चुराई
जोधपुर में मोबाइल टॉवर से आरआरयू यूनिट चोरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर कंपनी प्रतिनिधि की ओर से झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। देर रात को टावर पर चढ़कर चोर आरआरयू यूनिट चुरा कर ले गए चुराई गई क्रक्र यूनिट की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
थाने में एयरटेल मोबाइल टॉवर में स्टेट मैनेजर भरतसिंह राजवी ने रिपोर्ट दी। बताया कि धवा में उनकी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है यहां पर 24 फरवरी की देर रात को अज्ञात चोर आए और मोबाइल टावर पर चढ़कर 4 आरआरयू यूनिट चुरा करले गए। इनकी कीमत 6 लाख रुपए है।
थाने में एयरटेल मोबाइल टॉवर में स्टेट मैनेजर भरतसिंह राजवी ने रिपोर्ट दी। बताया कि धवा में उनकी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है यहां पर 24 फरवरी की देर रात को अज्ञात चोर आए और मोबाइल टावर पर चढ़कर 4 आरआरयू यूनिट चुरा करले गए। इनकी कीमत 6 लाख रुपए है।
No comments