झारखंड के कुख्यात बदमाश मयंकसिंह के घडसाना में स्थित घर पर पुलिस ने चश्मा किया इश्तिहार
झारखंड पुलिस ने आज राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 1- जीडी के वार्ड नंबर 12 निवासी मयंकसिंह उर्फ सुनील मीणा के मकान पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इश्तहार चस्पा किया।
झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत थाना बालुमाथ से आए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास ने बताया कि मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के विरुद्ध लातेहार उपखंड की अदालत ने इश्तिहार जारी किया है। वह लंबे समय से फरार है। झारखंड पुलिस को उसकी अनेक मामलों में तलाश है। मयंकसिंह और उसके गिरोह में शामिल बदमाश झारखंड में कोयला व्यापारियों तथा अन्य व्यवसायियों से रंगदारी मांगते हैं।
झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत थाना बालुमाथ से आए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास ने बताया कि मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के विरुद्ध लातेहार उपखंड की अदालत ने इश्तिहार जारी किया है। वह लंबे समय से फरार है। झारखंड पुलिस को उसकी अनेक मामलों में तलाश है। मयंकसिंह और उसके गिरोह में शामिल बदमाश झारखंड में कोयला व्यापारियों तथा अन्य व्यवसायियों से रंगदारी मांगते हैं।
No comments