Breaking News

जुआरियों को पकड़ा तो पुलिस को गांव वालों ने घेरा, अनेक लोगों पर केस दर्ज

हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र के गांव शेरडा में बुधवार देर शाम जुआ खेल रहे लगभग एक दर्जन व्यक्तियों को पुलिस ने अचानक छापा मार कर पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों को  गाड़ी में बिठा लिया लेकिन तभी गांव के लोगों ने पुलिस को घेर लिया। जुआरियों को लोगों ने थाने नहीं ले जाने दिया। यह पता चलने पर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मीणा थाने से अतिरिक्त जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी गांव वालों से समझाइश के प्रयास किये लेकिन वे नहीं माने। गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी में बिठा हुए लगभग एक दर्जन जुआरियों को छुड़ाकर भाग दिया।
पुलिस भी वहां से बड़ी मुश्किल से निकलकर वापस थाने में पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने अनेक लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

No comments