Breaking News

जयपुर में लाइन टूटने से गैस लीक, ट्रैफिक रोका:बीसलपुर लाइन बिछाई जा रही थी

जयपुर में जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन डैमेज हो गई, जिससे गैस लीक होने लगी। रिसाव को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ 500-500 मीटर पर ट्रैफिक रोका गया। कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद लाइन ठीक हुई, जिसके बाद ट्रैफिक शुरू किया गया। घटना करधनी थाना इलाके में 9 दुकान के पास की है।
सीआई सवाई सिंह ने बताया- आज दोपहर 12.10 बजे में बीसलपुर लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कालवाड़ रोड पर 9 दुकान के पास एसीपी कार्यालय के बाहर जेसीबी ड्राइवर ने टोरेंट कंपनी की लाइन को डैमेज कर दिया। डैमेज होने पर गैस रिसाव शुरू हो गया। मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

No comments