Breaking News

ऑनलाइन मानसिक गणित प्रतियोगिता में बिरला स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर के विद्यार्थियों ने नवम्बर-दिसम्बर में आयोजित ऑनलाइन मानसिक गणित प्रतियोगिता में अपनी गणनात्मक क्षमता और त्वरित सोच का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें उन्होंने अपनी मानसिक गणना की उत्कृष्टता से सभी को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में छात्रों को बिना किसी कैलकुलेटर या कागज कलम के जटिल गणितीय प्रश्नों को हल करना था। प्रतिभागियों को गणितीय समस्याओं का समाधान सीमित समय सीमा में करना था। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में कठिनाई स्तर बढ़ता गया, जिससे छात्रों की बुद्धिमत्ता और एकाग्रता की परीक्षा हुई।

No comments