Breaking News

मरुधर घूमर कला मंच के चंग धमाल की शुरुआत आज से

श्रीगंगानगर मे मरुधर घूमर कला मंच की ओर से मंगलवार से चंग धमाल की शुरुआत की जाएगी। मंच के राकेश गुरावा ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची से शुरुआत की जाएगी। गुरावा ने बताया कि इसके बाद होली तक लगातार चंग धमाल के आयोजन होंगे । इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब 28 लोगों की टीम तैयार की गई है। यह टीम प्रतिदिन अभ्यास कर रही। इसमें तीन युवक युवती का रूप धारण कर मेहरी के रूप में शामिल होंगे। शुरुआत देवी दुर्गा की आराधना से होगी। इसके अलावा कई अन्य संगठन भी चंग धमाल की तैयारी कर रहे हैं।

No comments