Breaking News

ना कचरा उठाव वाली ट्राली आती है, ना नालियां साफ होती हैं

श्रीगंगानगर के सेतिया फॉर्म मेन रोड, आसपास व वार्ड नंबर 30 वाले हिस्से में काफी दिनों से नालियों की सफाई नहीं हो रही।इससे कचरा जमा हो गया है। वहीं, इस एरिया में सड़क से कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली भी नियमित नहीं आती है।सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही ट्राली आ रही है।

No comments