शिव मंदिर का 24 वां वार्षिक उत्सव कल से
श्रीगंगानगर में रामेश्वरम सेवा समिति की ओर से संचालित शिव मंदिर का 24 वां वार्षिक उत्सव शनिवार से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को विद्युत लडिय़ों व फूलमालाओं से सजाया जाएगा।
कार्यक्रम के पहले दिन एक मार्च को रात्रि 7:15 बजे से 501 यजमान सामूहिक सुंदरकांड महापाठ करेंगे। अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने बताया कि यह महापाठ बीकानेर का दाधीच अलमस्त मंडल करेगा। सचिव तिलोकचंद ने बताया कि समिति सदस्यों की ओर से सामूहिक सुंदरकांड पाठ के लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन एक मार्च को रात्रि 7:15 बजे से 501 यजमान सामूहिक सुंदरकांड महापाठ करेंगे। अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने बताया कि यह महापाठ बीकानेर का दाधीच अलमस्त मंडल करेगा। सचिव तिलोकचंद ने बताया कि समिति सदस्यों की ओर से सामूहिक सुंदरकांड पाठ के लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं।
No comments