Breaking News

शंभू बॉर्डर खोलें, पंजाब के उद्योगपतियों ने भगवंत मान से की मांग

पंजाब विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा शंभू बॉर्डर खोलने का मुद्दा उठाने के बाद शाम को जालंधर के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष यह मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में उद्योगपतियों ने शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से उद्योग व व्यापार पर होने वाले असर का मुद्दा उठाया। इस दौरान उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा।
उद्योगपतियों ने कहा कि पंजाब भौगोलिक रूप से जमीनी सीमाओं से जुड़ा राज्य है और किसान आंदोलन के कारण शंभू बॉर्डर पर यातायात ठप्प होने से व्यापारिक गतिविधियां बहुत प्रभावित हो रही हैं।

No comments