Breaking News

मुनीश लड्ढा हिमालय परिवार के जिलाध्यक्ष मनोनीत

हिमालय की रक्षा, पर्यावरण, सिन्धु दर्शन यात्रा व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही राष्ट्रीय संस्था हिमालय परिवार, श्रीगंगानगर की मासिक बैठक गुरुवार शाम को शिव लंगर समिति प्रांगण में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष शिव स्वामी ने की।
सक्रिय सदस्य संतोष गुप्ता ने बताया कि बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से मुनीश कुमार लड्ढा को जिलाध्यक्ष तथा निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल को संरक्षक नियुक्त किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र जिला कार्यकारिणी गठन की घोषणा की। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर के माध्यम से स्मरण-पत्र भेजकर पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त करवाकर पुन: भारत में सम्मिलित करने की मांग की जाएगी।

No comments