Breaking News

नाथांवाली के सरपंच संदीप नाथ कांग्रेस में शामिल

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालया की नजदीकी ग्राम पंचायत नाथांवाली चक 2-एमएल के युवा सरपंच संदीप नाथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के जिला कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने उनका स्वागत किया।
मगलानी ने कहा कि युवा और उत्साही संदीप नाथ के पार्टी में शामिल होने से ग्राम पंचायत नाथांवाली तथा आसपास की अन्य पंचायतों में कांग्रेस का आधार और ज्यादा मजबूत होगा। संदीप नाथ श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से 1957 से 62 तक कांग्रेस के विधायक रहे देवनाथ पोते हैं। कांग्रेस के जिला महासचिव अनिल काली डोडा और जिला सचिव नीरज ठकराल ने भी इस अवसर पर संदीप नाथ का स्वागत किया।

No comments