जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन अब क्यूआर कोड से
अब जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन क्यूआर कोड से होगा। कंपनी 6-डिजिट एसएमएस की जगह क्यूआर कोड स्कैन कर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन शुरू करने वाली है। गूगल ने जीमेल से होने वाले साइबर फ्रॉड रोकने के लिए यह फैसला लिया है। गूगल ने साइबर फ्रॉड और फेक अकाउंट बनाने से रोकने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन शुरू किया था, जिसमें मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड आता है और इससे वेरिफिकेशन होता है। लेकिन साइबर अपराधी इसके जरिए भी फोन हैकिंग, सिम स्वैपिंग और फिशिंग जैसे स्कैम्स कर रहे थे।
No comments