पूर्व सीएम आतिशी बोली: दिल्ली में विपक्षी विधायकों से हो रहा अत्याचार
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में विपक्षी विधायकों के साथ अत्याचार हो रहा है। आतिशी ने पत्र में बताया कि 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'मोदी-मोदीÓ के नारे लगाए, जबकि विपक्ष के विधायकों ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का सम्मान करते हुए 'जय भीमÓ के नारे लगाए। आतिशी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि विपक्ष के 21 विधायकों को केवल 'जय भीमÓ के नारे लगाने के कारण तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
No comments