हनुमान बेनीवाल बोले- मैं कब तक अकेले लड़ता रहूंगा
नागौर सांसद व आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों के 8-10 मुख्यमंत्री उनके दोस्त हैं। आपका सम्मान मैंने कभी घटने नहीं दिया. लेकिन अब वक्त आ गया है. मैं कब तक अकेला लड़ता रहूंगा। मेरा काम यही तो नहीं रह गया कि मैं जिसे नेता बनाऊं वही छुरा लेकर मारने मेरे सामने कूद जाए। वे 24 फरवरी की रात ओसियां के बैठवासिया गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
No comments