Breaking News

प्रियंका के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिला वूमेन हॉकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची

राज्य स्तरीय सीनियर वूमेन हॉकी प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित हुई। जिला हॉकी संघ के सचिव देवेन्द ्रसिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर वूमेन हॉकी टीम का प्री क्वार्टर फाइनल मैच सिरोही जिले की टीम के साथ हुआ जो श्रीगंगानगर की टीम ने 7-0 से जीता। इस मैच में नेशनल कांस्य पदक विजेता श्रीगंगानगर निवासी टीम की कप्तान प्रियंका ने 5 गोल किए।
इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं  राजस्थान स्पोटर्स काउंसिल के चेयरमैन थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन बालमुकन्द आचार्य विधायक हवा महल जयपुर व चीफ पैटर्न राजस्थान हॉकी ने किया। प्रतियोगिता में राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, सचिव रंजीताराम बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

No comments